Dehradun News: खुले मैदान में रखे सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव, इलाके में मचा हड़कंप

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Jan, 2024 02:57 PM

chlorine gas leakage from cylinders kept in open ground

देहरादून जिला नियंत्रण कक्ष को झाझरा में खुले मैदान में क्लोरीन गैस के रिसाव की सूचना मिली। मौके पर जाकर पता चला कि क्लोरीन के छह बड़े सिलेंडरों में से दो में से गैस लीक हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के कमांडेंट और केमिकल, बायोलॉजिकल,...

देहरादून: देहरादून के निकट झाझरा में मंगलवार तड़के एक खुले मैदान में रखे क्लोरीन के सिलेंडरों से गैस का रिसाव हो गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पास ही स्थित आवासीय परिसर से लोगों को समय रहते वहां से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। 

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून जिला नियंत्रण कक्ष को झाझरा में खुले मैदान में क्लोरीन गैस के रिसाव की सूचना मिली। मौके पर जाकर पता चला कि क्लोरीन के छह बड़े सिलेंडरों में से दो में से गैस लीक हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के कमांडेंट और केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एंड न्यूक्लियर (सीबीआरएन) के विशेषज्ञ आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अलावा अग्निशमन सेवा एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को भी बुलाया गया। 

PunjabKesari

क्लोरीन गैस के रिसाव के संपर्क में आने से चक्कर आना, चेहरे और आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और उल्टी,सिरदर्द की परेशानी होती है। घटनास्थल से कुछ दिन ही दूर आवासीय परिसर होने के कारण पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने आसपास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। संयुक्त अभियान चलाकर गैस रिसाव को रोकने व सिलेंडरों को घटनास्थल से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!