कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने सड़क पर उतरे चंपावत के SP, पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Sep, 2024 09:56 AM

champawat sp took to the streets to take stock of the law and order situation

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत में इन दिनों बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी, नशे की लत में डूबे युवाओं की बढ़ती संख्या तथा सड़क दुर्घटना पर सरकार और प्रशासन दोनों ही चिंतित दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को...

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत में इन दिनों बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी, नशे की लत में डूबे युवाओं की बढ़ती संख्या तथा सड़क दुर्घटना पर सरकार और प्रशासन दोनों ही चिंतित दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को ड्रग्स और अपराध मुक्त बनाने को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश भी दे रहे हैं। इसी बीच चंपावत के एसपी अजय गणपति कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने खुद ही बीती रात में सड़क पर उतरे।

पुलिस अधीक्षक ने  कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए आदेश
दरअसल, जिले में पिछले कुछ समय से बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। ऐसे में चंपावत के पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस पीकेट, यातायात व्यवस्था, क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पुलिस संकल्प बद्ध है। इस दौरान जिले के लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबा तथा सार्वजनिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई।

क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
एसपी चंपावत ने जानकारी दी है कि जिले में करीब 15 वाहन चालकों का चालान किया गया। इसी के साथ होटल, ढाबों तथा सार्वजनिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 20 व्यक्तियों का चालान कर पांच हजार रुपए की धनराशि भी वसूली गई। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों का चालान कर 7000 की धनराशि वसूली गई तथा 02 वाहनों को सीज किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों से अपील की गई कि क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे। इस के अतिरिक्त सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करें तथा नियमों का पालन करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!