Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Jan, 2025 01:14 PM
चंपावतः उत्तराखंड जल विद्युत निगम की बंद पड़ी चंपावत के गौड़ी जल विद्युत परियोजना से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। उत्तराखंड विद्युत पावर कॉर्पोरेशन द्वारा उक्त बिजली को क्रय किया जा रहा है।
चंपावतः उत्तराखंड जल विद्युत निगम की बंद पड़ी चंपावत के गौड़ी जल विद्युत परियोजना से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। उत्तराखंड विद्युत पावर कॉर्पोरेशन द्वारा उक्त बिजली को क्रय किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड जल विद्युत निगम की चंपावत स्थित यह परियोजना लंबे समय से बंद पड़ी थी। वर्ष 2013 में इसे उरेडा को हस्तांतरित कर दिया गया था। उरेडा द्वारा इस परियोजना को विगत चार वर्ष पूर्व देहरादून की हरिओम कंस्ट्रक्शन कंपनी को पीपीपी मोड पर दे दी गई थी। उक्त कंपनी द्वारा उरेडा के सहयोग से परियोजना की मरम्मत कर बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मंगलवार को इस परियोजना का निरीक्षण किया। वर्तमान में परियोजना में एक टरबाइन से बिजली उत्पादन हो रहा है। यहां से उत्पादित बिजली सीधे यूपीसीएल के माध्यम से ग्रिड में भेजी जा रही है। जिलाधिकारी ने उरेडा के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि एक और टरबाइन स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। यही नहीं उन्होंने जिले में अन्य जल विद्युत परियोजनाओं को बनाए जाने हेतु भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
जिलाधिकारी ने गौड़ी जल विद्युत परियोजना की तरह ही सिफ्टी सीप्टि जल विद्युत परियोजना के भी शीघ्र सुचारु के लिए कारर्वाई करने के निर्देश दिए। उरेडा के अनुसार 200 किलोवाट क्षमता वाली इस परियोजना से सोमवार से लगभग 4000 यूनिट विद्युत उत्पादन हो चुका है। उत्पादित बिजली को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 3.7 रुपए प्रति यूनिट की दर से खरीदा जा रहा है। इसे लघु जल विद्युत परियोजना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।