Chamoli Glacier Burst: चमोली में आपदा की स्थिति... PM मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का दिया भरोसा

Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Mar, 2025 10:58 AM

chamoli glacier burst disaster situation in chamoli  pm modi assured

Chamoli Glacier Burst: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम धामी को फोन कर हिमस्खलन में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने इस आपदा की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से...

Chamoli Glacier Burst: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम धामी को फोन कर हिमस्खलन में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने इस आपदा सी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भारत- तिब्बत चीन सीमा पर माणा गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए चलाए जा रहे राहत अभियान के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने शनिवार सुबह सीएम धामी को फोन कर राहत एवं बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली। बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हिमस्खलन आया। जिससे सड़क निर्माण कार्य में लगे 55 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए। सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीमों ने अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि 8 मजदूर अब भी लापता हैं।

वहीं, सीएम धामी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।''
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!