सम्मोहित कर हीरे की अंगूठी की ठगी, पुलिस ने सपेरे गैंग का ऐसे किया भंडाफोड़; ढोंगी बाबा गिरफ्तार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Apr, 2025 08:09 AM

police busted snake charmer gang by hypnotizing them

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने सोमवार को सम्मोहन विद्या से आम लोगों को ठगने वाले मशहूर सपेरा गिरोह के एक सदस्य को ऋषिकेश में गिरफ्तार कर लिया।

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने सोमवार को सम्मोहन विद्या से आम लोगों को ठगने वाले मशहूर सपेरा गिरोह के एक सदस्य को ऋषिकेश में गिरफ्तार कर लिया।

ज्योतिष शास्त्र तथा भविष्य की बातों में उलझाकर ढोंगी बाबा ने की ठगी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने बताया कि रविवार को स्थानीय निवासी ऋषभ अग्रवाल ने थाना लक्ष्मण झूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने घर हिलटॉप के पास स्थित पार्किंग में काम कर रहा था। उसी समय एक बाबा जी आए और ज्योतिष शास्त्र तथा मेरे (ऋषभ अग्रवाल) भविष्य के बारे में बात करके सम्मोहित कर दिया। साथ ही अपनी बातों में उलझाकर बाबा ने उनकी हीरे की अंगूठी को ही चोरी कर लिया। जिसका आभास शिकायतकर्ता को थोड़ी देर पश्चात हुआ। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना लक्ष्मण झूला पर मु0अ0सं0-16/25, धारा-303(2) बीएनएनएस पंजीकृत किया गया।

हीरे की अंगूठी समेत ढोंगी बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
एसपी के अनुसार, घटना को गंभीरता से लेते हुए इसके सफल अनावरण कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई। जिसने सभी महत्वपूर्ण जानकारी व सीसीटीवी कैमरों को चेक कर तकनीकी सहायता से उक्त घटनाक्रम को अंजाम देने वाले तथाकथित बाबा अभियुक्त इंडियन उर्फ फकीरा निवासी भानियावाला देहरादून को मौनी बाबा तिराहा बाईपास रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वादी से ठगी गई हीरे की अंगूठी भी अभियुक्त (बाबा) के कब्जे से बरामद की गई।

भेष बदलकर लोगों को ऐसे ठगता था अभियुक्त बाबा
वहीं, आगे उन्होंने अभियुक्त से मिली जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह अपना हुलिया बदलकर ऐसे पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को टारगेट करता है, जो उम्र में अधिक ओर ज्योतिष में धार्मिक आस्था रखते हैं। वह बाबा बनकर तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को सनातन ज्ञान की बातों और ज्योतिष में महारथ होने की बात पर भ्रमित/सम्मोहित करता है। फिर उनसे कीमती चीजें जैसे सोने व हीरे की अंगूठी, घड़ी, कंगन आदि ठग लेता है। अभियुक्त ने स्वीकारा कि वह पूर्व में हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!