Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Apr, 2025 11:21 AM

Udham Singh Nagar: खड़कपुर मोटाहल्दू हल्द्वानी निवासी प्रताप राम आर्या ने प्रापर्टी बिक्री मामले में एक एजेंट द्वारा एक लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद कथित आरोपी राजेश कुमार गुप्ता निवासी रुद्रपुर के खिलाफ मामला दर्ज...
Udham Singh Nagar: खड़कपुर मोटाहल्दू हल्द्वानी निवासी प्रताप राम आर्या ने प्रापर्टी बिक्री मामले में एक एजेंट द्वारा एक लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद कथित आरोपी राजेश कुमार गुप्ता निवासी रुद्रपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित प्रताप राम आर्या ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 में प्रापर्टी एजेंट राजेश कुमार गुप्ता से फुलसुंगी में स्थित एक प्लाॅट खरीदा था। इसके बदले में राजेश कुमार ने उनसे हस्ताक्षर के साथ तीन खाली चेक लिए थे। साथ ही कहा कि प्लॉट की रजिस्ट्री के बाद तीनों चेक वापस कर दिए जाएगे। वहीं, ग्राहक प्रताप राम आर्या के द्वारा प्लॉट की पूरी धनराशि एजेंट को जमा करवा दी गई। लेकिन उसने चेक वापस नहीं किए। इसी बीच प्रताप के होश उस समय उड़ गए जब उन्हें यह सूचना मिली कि उसके खाते से एक लाख रुपये निकले है।
मामले की गहनता से जांच के बाद पाया गया कि बीती 8 जनवरी 2025 को प्रताप राम आर्या के चेक संख्या 078672 के माध्यम से खाते से एक लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक पंतनगर शाखा के खाते में ट्रांसफर हुए है। इस दौरान राजेश कुमार को पता चला कि यह करतूत प्रापर्टी एजेंट राजेश कुमार की है। सूत्रों के मुताबिक जिस खाते से धनराशि निकाली गई है, वह खाता भारतीय स्टेट बैंक सिविल लाइंस मुरादाबाद में है। इसके अलावा पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।