Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Oct, 2024 09:28 AM
चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत में से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, बेलारुस निवासी एक महिला बिना वैध पासपोर्ट व वीजा के चंपावत में साध्वी बनकर निवास कर रही थी। इसके चलते संबंधित महिला के विरुद्ध चंपावत जिले के पाटी थाने में मुकदमा दर्ज...
चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत में से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, बेलारुस निवासी एक महिला बिना वैध पासपोर्ट व वीजा के चंपावत में साध्वी बनकर निवास कर रही थी। इसके चलते संबंधित महिला के विरुद्ध चंपावत जिले के पाटी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
दरअसल,एलआइयू के एसआई शिव चंद्र सिंह की ओर से पाटी थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि बेलारुस निवासी 47 वर्षीय एलेना मरचंका को ग्राम चल्थिया क्षेत्र में निवास करते पाया गया है। इसी बीच दस्तावेज जांचने पर पता चला कि जून 2003 को जारी उसके पासपोर्ट की अवधि सितंबर 2022 समाप्त हो गई थी। बताया गया कि महिला पर्यटक के वीजा की अवधि आठ जनवरी 2021 को समाप्त हो गई थी। वहीं इस मामले में पाटी थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि विदेशी महिला से विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।