Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Mar, 2025 01:31 PM

उत्तराखंडः उत्तराखंड में कामकाजी महिलाओं व छात्राओं को अब किराये पर कमरा लेकर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, उत्तराखंड के इन सात जिलों में महिला हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बजट स्वीकृत हो गया है। बता दें कि प्रशासन के द्वारा इन सात...
उत्तराखंडः उत्तराखंड में कामकाजी महिलाओं व छात्राओं को अब किराये पर कमरा लेकर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, उत्तराखंड के इन सात जिलों में महिला हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बजट स्वीकृत हो गया है। बता दें कि प्रशासन के द्वारा इन सात जिलों में हॉस्टल निर्माण के लिए जगह चयनित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के भटवाड़ी सैंण-अगस्त्यमुनि, पौड़ी गढ़वाल के सिडकुल क्षेत्र-कोटद्वार, टिहरी गढ़वाल के सुरसिंगधार- नई टिहरी, हरिद्वार के नगर पंचायत- भगवानपुर, पिथौरागढ़ के कुमौड़- पिथौरागढ़, चंपावत के सेलाखोला गैर- चंपावत, उत्तरकाशी के गोफियारा-बाड़ाहाट में हॉस्टल निर्माण के लिए जगह तय की गई है। इसके लिए कुल 2,554.4 का बजट स्वीकृत हुआ है। वहीं, इस निर्माण कार्य के तीन वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है। महिला एवं बाल कल्याण की निदेशक प्रशांत आर्य ने कहा कि जिलों में महिला हॉस्टल का निर्माण होने से कामकाजी महिलाओं और दूरस्थ क्षेत्रों से यहां आकर पढ़ने वाली छात्राओं को एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण बनेगा। वे अपनी नौकरी और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।
बता दें कि उत्तराखंड के अन्य पांच जिलों में भी हॉस्टल निर्माण हेतु जगह चयनित के प्रयास जारी हैं। इसके अलावा ये छात्रावास 50 से 150 कमरों की क्षमता वाले होंगे, इनके लिए बजट भारत सरकार के निर्भया फंड से जारी होगा।