Roorkee में दिनदहाड़े वारदात, घर में घुसे बदमाशों ने महिलाओं से की मारपीट और फिर...

Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Mar, 2025 02:12 PM

incident in broad daylight in roorkee miscreants entered the house

रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एनक्लेव में दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात हो गई। जहां तीन बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। साथ ही लाखों रुपए की नगदी एवं जेवरात लूट लिए। वहीं, पीड़ित परिवार के द्वारा संबंधित...

रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एनक्लेव में दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात हो गई। जहां तीन बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। साथ ही लाखों रुपए की नगदी एवं जेवरात लूट लिए। वहीं, पीड़ित परिवार के द्वारा संबंधित मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी आशीष कुमार त्यागी जोकि अपने परिवार सहित मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एंक्लेव फेस टू में अपना मकान बना कर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार रात अपने गांव गए थे। इस दौरान घर में उनकी मां,पत्नी और बहन थी। बुधवार सुबह करीब तीन बजे उनकी पत्नी को घर में कुछ सामान गिरने की आवाज आई तो उन्होंने उठकर देखा कि तीन बदमाश घर में घुस गए है। घर में मौजूद महिलाओं ने उनका विरोध किया तो उन्होंने महिलाओं से मारपीट कर डाली और आतंकित करते हुए घर में लगभग सवा दो लाख रुपये नगद,सोने के जेवरात जिसकी कीमत 30 से 31 लाख रुपए बताई लेकर फरार हो गए। वहीं, बदमाशों के जाने के बाद मामले की जानकारी आशीष त्यागी की पत्नी ने उन्हें और पड़ोसियों को दी। जिसके बाद मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और इसकी सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित मामले की जानकारी ली। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा लिखित रूप से पुलिस को शिकायत दे दी गई है। इस बारे में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। अभी पूरी जानकारी एकत्र होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!