Edited By Nitika, Updated: 07 Aug, 2024 03:45 PM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में वन तस्करी का खुलासा उस समय हआ, जब जिले के लमगड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन कैंटर में लीसा का जखीरा पकड़ा। बता दें कि पुलिस ने 175 टिन अवैध लीसे की खेप के साथ 2 ड्रम लीसा बरामद किया है। साथ ही दोनों लीसा...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में वन तस्करी का खुलासा उस समय हआ, जब जिले के लमगड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन कैंटर में लीसा का जखीरा पकड़ा। बता दें कि पुलिस ने 175 टिन अवैध लीसे की खेप के साथ 2 ड्रम लीसा बरामद किया है। साथ ही दोनों लीसा तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, लमगड़ा थाना गेट के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान शक के तौर पर एक कैंटर को रोक कर चेकिंग की। इसमें पुलिस के हाथ वाहन कैंटर में खुफिया केबिन बनाकर की जा रही लीसा का जखीरा लगा। पुलिस ने अवैध रूप से लीसा ले जाने पर कैंटर चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया।
वहीं इस मामले में डीएसपी अल्मोड़ा ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा चेकिंग करने पर पहले तो वाहन कैंटर खाली दिखाई दे रहा था। लेकिन बाद में पुलिस ने गहनता से कैंटर की छानबीन की तो उसके अंदर एक चैंबर बना हुआ था, जिसमें 175 टिन के साथ दो ड्रम लीसा बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि कैंटर चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।