Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Sep, 2024 11:14 AM
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। इसी बीच सैकड़ों की तादाद में तीर्थ यात्री और पर्यटक वाहन सड़क में जगह-जगह फंसे हुए हैं। वहीं लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का...
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। इसी बीच सैकड़ों की तादाद में तीर्थ यात्री और पर्यटक वाहन सड़क में जगह-जगह फंसे हुए हैं। वहीं लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार चमोली में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे जोशीमठ के सेलंग, हेलंग नंदप्रयाग और कमेडा में भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया है। वहीं कमेडा में कुछ देर पहले छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए नेशनल हाईवे को सुचारू कर दिया गया है। लेकिन बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही अभी फिलहाल आर पार नहीं हो पा रही है। दरअसल,इस बरसात के कारण पिछले डेढ़ महीने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे जनपद चमोली में जगह-जगह लगातार बंद हो रहा है जिस कारण से तीर्थ यात्रा में आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पिछले एक महीने से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी तेजी से गिरावट आई है
बता दें कि सेलंग में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नेशनल हाईवे में गिरा है। जिसे हटाने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की मशीनों ने कार्य शुरू कर दिया है लेकिन पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटने के कारण सड़क बहाल होने में कुछ समय लगना तय है।