Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Feb, 2025 04:18 PM

Uttarakhand Budget Session: विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल यानी बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल, स्पीकर ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ने के बाद सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए...
Uttarakhand Budget Session: विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल यानी बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल, स्पीकर ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ने के बाद सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों पर सरकार गंभीर नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं व जनहित के मुद्दों पर गंभीर नहीं है और न ही सदन में बहस करना चाहती है। कांग्रेस की मांग है कि कम से कम 15 दिन का सत्र चले। इसमें किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए सदन से सड़क तक कांग्रेस विरोध करेगी। इसके अलावा भू-कानून, स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार, आपदा, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दों पर सदन में उठाया जाएगा।
वहीं,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक भी हुई थी। जिसमें कांग्रेस विधायकों ने सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा कर सुझाव दिए। यशपाल आर्य ने कहा कि सत्र की अवधि कम होने का कांग्रेस की ओर से कड़ा विरोध किया जाएगा।