Edited By Ramanjot, Updated: 19 Dec, 2024 01:40 PM

जिलाधिकारी नवनीत पांडे के अनुसार, प्रदेश में आई आपदा में चंपावत जिले के 68 परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। आपदा पुनर्वास/विस्थापन नीति, 2021 के तहत इन परिवारों को मकान के निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में दो-दो लाख रूपए की धनराशि वितरित...
चंपावत/नैनीताल: उत्तराखंड के चंपावत जिले के आपदा पीड़ित 68 परिवारों को बुधवार को आपदा मद से 136 लाख रुपए की धनराशि का पहली किश्त के रूप में वितरण किया गया।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे के अनुसार, प्रदेश में आई आपदा में चंपावत जिले के 68 परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। आपदा पुनर्वास/विस्थापन नीति, 2021 के तहत इन परिवारों को मकान के निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में दो-दो लाख रूपए की धनराशि वितरित की गई। दूसरी किश्त भी निर्माणाधीन मकान की प्रगति के अनुसार जल्द जारी कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इनमें पूणागिरी तहसील के ग्राम श्याला के तोक बाजा के चार, पाटी तहसील के ग्राम हल्दू में एक, लोहाघाट के डनगांव में 17, पासम गांव में छह, सुल्ला में दो, सिरोड़ी गांव में 16, खायकोट मल्ला में एक, कमपेउ़ी गांव में 12, मटियानी में तीन, विविल गांव के नरसों तोक में दो तथा छतोली में चार आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये थे। कुल 68 परिवारों पर आपदा की मार पड़ गई थी। भू वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के बाद इन परिवारों के विस्थापन के तहत दो-दो लाख की धनराशि आवंटित की गई है।