अल्मोड़ा: केमू की बस और कार के बीच टक्कर, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Apr, 2025 01:22 PM

almora kemu bus collides with car passengers narrowly escape death

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में केमू की बस और कार के बीच टक्कर हुई है। हादसे में लोगों की जान बाल-बाल बची है। बस चालक के मुताबिक कार ओवरटेक करने के चक्कर में बस से भिड़ गई है। गनीमत रही की हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में केमू की बस और कार के बीच टक्कर हुई है। हादसे में लोगों की जान बाल-बाल बची है। बस चालक के मुताबिक कार ओवरटेक करने के चक्कर में बस से भिड़ गई है। गनीमत रही की हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अल्मोड़ा में हुई है। यहां कंट्रीवाइड स्कूल के पास केमू की बस और कार के बीच टक्कर हो गई। बताया गया कि कार बागेश्वर से अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। जबकि केमू की बस हल्द्वानी से ग्वालदम जा रही थी। इसी बीच कंट्रीवाइड स्कूल के पास पहुंचते ही दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। बस चालक शंकर सिंह का कहना है कि कार स्वामी की गलती के चलते हादसा हुआ है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन कार चालक ने जिस तरीके से ओवरटेक किया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस के मुताबिक बस चालक शंकर सिंह की शिकायत पर कार मालिक दीपक कुमार से पूछताछ की गई है। इसके अतिरिक्त संबंधित के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। भविष्य में गाड़ी चलाने के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!