Edited By Harman Kaur, Updated: 19 Mar, 2023 10:51 AM

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पंतनगर हवाई अड्डा (Pantnagar Airport) से जयपुर और लखनऊ के लिए आगामी 26 मार्च से हवाई सेवा शुरू होगी। इससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को गति मिलेगी....
रुद्रपुर/नैनीताल: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पंतनगर हवाई अड्डा (Pantnagar Airport) से जयपुर और लखनऊ के लिए आगामी 26 मार्च से हवाई सेवा शुरू होगी। इससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को गति मिलेगी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि पंतनगर हवाई अड्डा से इंडिगो द्वारा आगामी 26 मार्च से हवाई सेवा शुरू की जा रही है। लखनऊ और जयपुर दो महानगरों के लिए सेवा शुरू हो रही है।
ये भी पढ़े...
- धन सिंह रावत ने कहा- हॉट मिक्स से बनेंगी खिर्सू और थलीसैंण की सड़कें
'प्रदेश में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा'
उन्होंने कहा कि 26 मार्च को पंतनगर से अपराह्न 12:15 बजे जयपुर के लिए हवाई सेवा रवाना होगी जो कि 1:40 जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार अपराह्न 4:00 बजे लखनऊ के लिए हवाई सेवा रवाना होगी, जो सायं 5:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।