देहरादून के पलटन बाजार में आयोजित हुआ ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ' अभियान, CM धामी ने की शिरकत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Aug, 2025 07:55 AM

adopt swadeshi take the nation forward campaign organized in paltan bazaar

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के पलटन बाजार में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ' नामक जन जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों...

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के पलटन बाजार में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ' नामक जन जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय कर्तव्य है।

मुख्यमंत्री धामी ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और 'वोकल फॉर लोकल' के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास बताते हुए कहा कि जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे, तो देश की आर्थिक स्थिति और स्थानीय रोजगार दोनों को बल मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए 'स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ' के मंत्र को अपनाकर हम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं बल्कि स्थानीय उत्पादकों, शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों को भी आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

सीएम धामी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से न केवल हमारे देश का पैसा देश में रहेगा, बल्कि भारत वैश्विक मंच पर और अधिक सशक्त बनकर उभरेगा। धामी ने लोगों से त्योहारों, उपहारों एवं दैनिक उपयोग में स्वदेशी विकल्पों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पलटन बाजार की दुकानों का भ्रमण किया तथा 'स्वदेशी अपनाएं, राष्ट्र को मजबूत बनाएं' के स्टीकर भी लगाए।

इस मौके पर राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संघों के पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों ने स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लेते हुए इस अभियान में मुख्यमंत्री को अपना समर्थन दिया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने "स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ" के नारे भी लगाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!