दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एक्शन मोड में उत्तराखंड सरकार, रुद्रपुर में प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों का किया औचक निरीक्षण

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Aug, 2024 11:25 AM

administration conducted surprise inspection of coaching centers in rudrapur

उधम सिंह नगर: दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार ने सभी कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार के निर्देश पर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन एक्शन मोड में हैं। इसी कड़ी में रुद्रपुर में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष...

उधम सिंह नगर: दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार ने सभी कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार के निर्देश पर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन एक्शन मोड में हैं। इसी कड़ी में रुद्रपुर में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में प्रशासन ने शहर के आकाश इंस्टीट्यूट और आईलेट्स सेंटर में औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई तरह की  लापरवाही देखने को मिली। वहीं इस मामले में उपाध्यक्ष प्राधिकरण रुहेला का कहना है कि निरीक्षण की कार्रवाई शासन को भेजी जाएगी।

दरअसल, उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में प्रशासन ने नैनीताल रोड स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इंस्टीट्यूट में हादसों से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। वहीं निकास सीढ़ी में वाहन खड़े थे और मुख्य द्वार पर जनरेटर खड़ा था, जहां से निकलने के लिए खुद प्राधिकरण उपाध्यक्ष और उनकी टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं क्लास रूम में आग से निपटने के लिए अग्निशामक यंत्र का इंतजाम भी नहीं था।

बता दें कि इसके अलावा भी इंस्टीट्यूट में कई लापरवाही सामने आई, जिस पर उपाध्यक्ष प्राधिकरण अभिषेक रुहेला ने कहा कि निरीक्षण की कार्रवाई शासन को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी प्रशासन की तरफ से  इस तरीके के निरीक्षण किए जाएंगे। इसके बाद प्रशासन की टीम ने काशीपुर रोड स्थित कई आइलेट्स सेंटर और कोचिंग सेंटरों में निरीक्षण किया, जिसमें भी कई खामियां सामने आई। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आइलेट्स संचालक इंस्टिट्यूट  बंद करके भागते दिखाई दिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!