Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Dec, 2024 02:40 PM
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया...
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं, आरोपी के पास से अवैध देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बाइक बरामद की है।
दरअसल, शनिवार रात पुलिस ने हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ के निकट चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी बीच पुलिस द्वारा बाइक सवार बदमाश को रुकने के लिए इशारा किया गया। लेकिन बदमाश मौके पर फरार होने लगे। इसके चलते पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया। वहीं, बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपी की पहचान शाहनवाज उर्फ सोनी निवासी कुरैशियान उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है।