Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Dec, 2024 08:30 AM
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां भीमताल आमडली के पास एक बस के खाई में गिरने की सूचना मिली है। वहीं, इस घटना में 25 लोग घायल हुए हैं । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से...
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां भीमताल आमडली के पास एक बस के खाई में गिरने की सूचना मिली है। वहीं, इस घटना में 25 लोग घायल हुए हैं । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। बताया गया कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी 25 दिसंबर को नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां भीमताल आमडली के पास बस खाई में गिर गई है। बताया गया कि बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी। इसी बीच आल्टो कार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस के अनियंत्रित होने पर यह हादसा हो गया है। इस घटना में 25 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। वहीं, इस हादसे में 04 लोगों (01 बच्चा, 02 महिला, 01 पुरुष) की मृत्यु की पुष्टि हुई है। जबकि घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया गया है।
बता दें कि अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जानने के लिए जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर सभी घायलों का उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं।