देहरादून में कारोबारी के घर के अंदर देख चीख उठी महिला...इस अवस्था में पड़ा मिला शव; CCTV भी किया गायब

Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 May, 2025 04:04 PM

a woman screamed after looking inside a businessman s

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब घर में काम करने वाली महिला ने अंदर देखा और चीख उठी। बताया कि कारोबारी अजय भटेजा का शव कमरे...

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब घर में काम करने वाली महिला ने अंदर देखा और चीख उठी। बताया कि कारोबारी अजय भटेजा का शव कमरे में पड़ा था। साथ ही उसके नाक से खून बहा हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून स्थित जाखन के कृष्णानगर में हुई है। यहां 54 वर्षीय कारोबारी अजय भटेजा उर्फ राजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। बताया गया कि कारोबारी घर में अकेला ही रहता था। उसने घर पर काम करने के लिए एक नौकरानी को रखा हुआ था। सोमवार सुबह जब महिला काम करने के लिए आई तो घर के अंदर अजय भटेजा का शव मिला। जिसे देखकर वह घबरा गई और मृतक की बहन को फोन किया। मौके पर पहुंची बहन ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कारोबारी का शव घर में फर्श पर पड़ा मिला। साथ ही कमरे में पंखे पर एक फंदा भी लटका हुआ था। लेकिन मृतक के गले पर कोई निशान नहीं थे। उसके नाक में से खून बहने से आसपास काफी खून इकट्ठा हुआ पड़ा था। घर के सीसीटीवी और डीवीआर भी गायब थे। ऐसे में अजय भटेजा की हत्या की आशंका जताई गई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसमें मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है। ऐसे में मामला और पेचीदा हो गया है। फिलहाल, विसरा सुरक्षित रखा गया है। वहीं, परिजनों की ओर से कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करवाई गई है। इसके अलावा पुलिस संबंधित मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!