Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 May, 2025 10:42 AM

देहरादूनः उत्तराखंड के मसूरी में दोस्तों व अपने भाई के साथ घूमने आए पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है। इस घटना की सूचना से परिजनों में शोक की लहर है।
देहरादूनः उत्तराखंड के मसूरी में दोस्तों व अपने भाई के साथ घूमने आए पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है। इस घटना की सूचना से परिजनों में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली का पर्यटक अपने भाई और दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आया हुआ थे। इस दौरान ये सभी दूधली स्थित रिजॉर्ट में रुके थे। तभी अचानक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों के बारे में बताया जा सकता है।
मृतक की पहचान 49 वर्षीय विकास कुमार निवासी प्रीत विहार दिल्ली के रूप में हुई है। अचानक तबीयत बिगड़ने से विकास कुमार की मौत हुई है। इस घटना के बाद दोस्तों व परिजनों में शोक की लहर है।