Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Apr, 2025 12:12 PM

रुड़की: उत्तराखंड में रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बजरी से भरे डंपर ने एक बाइक सवार किसान को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे की जानकारी पाकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गुस्साए ग्रामीणों ने जाम...
रुड़की: उत्तराखंड में रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बजरी से भरे डंपर ने एक बाइक सवार किसान को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे की जानकारी पाकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मौके पर ग्रामीणों का आक्रोश देखकर कई थानों के पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।
आपको बता दें कि बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंजारावाला गांव स्थित स्टोन क्रशर से एक बजरी से भरा हुआ तेज रफ्तार डंपर मानुवास गांव से होकर जा रहा था। इस दौरान डंपर ने बाइक पर सवार मानुवास निवासी परीक्षित नाम के किसान को उस समय कुचल दिया। जब वह खेत से घर लौट रहा था। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि हादसा होने के बाद डंपर चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। उधर हादसे की जानकारी पाकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आसपास के थानों से भी भारी पुलिस बल को बुलाया गया।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने युवक की डंपर की चपेट में आने से मौत हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भी रोष देखने को मिला। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया है और आगे को कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ओवरलोड और ओवरस्पीड को लेकर टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और अभियुक्त डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।