Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Jul, 2025 11:37 AM

नैनीतालः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में गुरुवार को सरकारी भूमि पर बनी पांच अवैध मजारों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। जबकि अन्य का चिन्हीकरण जारी है।
नैनीतालः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में गुरुवार को सरकारी भूमि पर बनी पांच अवैध मजारों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। जबकि अन्य का चिन्हीकरण जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन को काशीपुर के ग्राम पच्चावाला में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की सूचना मिली। मौके पर जाकर जांच की गई। जिसमें लगभग 500 वर्ग फीट भूमि पर अवैध रूप से निर्मित पांच मजार पाई गई। इसके बाद विगत तीन जून को प्रशासन की ओर से मजार प्रबंधकों को नोटिस जारी किए गए। इसके तहत 15 दिन के भीतर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने एवं अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि उक्त अवधि में किसी भी पक्षकार द्वारा कोई आपत्ति पेश नहीं की गई और न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।
इसके अलावा प्रशासन की ओर से 15 दिन का अतिरिक्त समय दिए जाने के पश्चात् भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। इसी क्रम में राजस्व, चकबन्दी विभाग द्वारा सभी मजारों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। इससे पूर्व ग्राम नीझडा एवं ढकियाकला में भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई और अवैध मजारों को हटाया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह, कोतवाल अमर चन्द शर्मा एवं अन्य भी मौजूद रहे।