Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Nov, 2024 02:02 PM
उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के मर्चूला में हुई सड़क दुर्घटना में घायल चार लोग उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए है। इन चारों में से दो का अलग प्राइवेट अस्पताल में तथा दो का दूसरे निजी अस्पताल में इलाज...
उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के मर्चूला में हुई सड़क दुर्घटना में घायल चार लोग उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए है। इन चारों में से दो का अलग प्राइवेट अस्पताल में तथा दो का दूसरे निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सूचना मिलने पर एसपी व कोतवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
मर्चूला बस हादसे में चार मरीज काशीपुर रेफर
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते सोमवार की सुबह मर्चूला में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 36 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि इस दौरान अन्य घायलों को ऋषिकेश के एम्स में तथा रामनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, घायलों में से चार मरीज काशीपुर भी रेफर किए गए। जिसमें से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले प्रदीप तथा धूमाकोट के रहने वाले सूरज पाल सिंह को काशीपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। श्री कृष्णा हॉस्पिटल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर साहब आलम ने बताया कि दोनों ही मरीज पहले से बेहतर स्थिति में है। वहीं दूसरी तरफ काशीपुर के ही मानपुर रोड स्थित उजाला अस्पताल में भी मर्चूला बस हादसे के दो घायल भर्ती हैं। जिनमें से जगदीप सिंह और हरीश शामिल हैं।
एसपी व कोतवाल ने घायलों की जानी कुशलक्षेम
वहीं, घायल जगदीप सिंह के छोटे भाई संदीप सिंह ने बताया कि जगदीप गुड़गांव में नौकरी करते हैं। वह दीपावली पर छुट्टियों में घर आए हुए थे और वापस गुड़गांव के लिए लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस पौड़ी गढ़वाल से ही सवारी भर कर रामनगर के लिए चली थी। वहीं, उजाला अस्पताल में घायल मरीज हरीश चन्द ने बताया कि वह अपनी 55 वर्षीय सास को लिवर में सूजन की दवा दिलाने के लिए बस में आ रहे थे। इस हादसे में उनकी सास की मौत हो गई है। एसपी काशीपुर अभय सिंह व कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी। जहां उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलटी थी बस
अल्मोड़ा बस हादसे में घायल प्रदीप रावत ने बताया कि वह बस में सबसे पीछे बैठे हुए थे। इस दौरान बीते सोमवार की सुबह लगभग 8 से 8.30 बजे के बीच में बस अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। घायल प्रदीप रावत ने बताया कि बस में कोई फोन पर बात कर रहा था। कोई नींद में था, तो कोई खड़ा हुआ था। वह भी पीछे बैठकर कुछ नींद में था। लेकिन जैसे ही बस नीचे गिरी, उसकी नींद खुली और वह लोगों के बीच में दबा पड़ा था। जिसको रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
एसपी व कोतवाल ने दिया संभव मदद का आश्वासन
बता दें कि एसपी काशीपुर अभय सिंह व कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी। जहां उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।