Edited By Nitika, Updated: 29 Jul, 2024 04:04 PM
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में दो अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं होने की खबर सामने आई है। इसमें एक कांवड़िए समेत चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर...
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में दो अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं होने की खबर सामने आई है। इसमें एक कांवड़िए समेत चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पहला हादसा नगला इमरती बाईपास के पास हुआ। इस हादसे में हरियाणा के कांवड़ियों की बाइक से रुड़की के बेलड़ा निवासी दो युवकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। बता दें कि इस भीषण टक्कर में एक कांवड़िए और बेलड़ा निवासी एक युवक की मौके पर मौत हो गई। इसी के साथ अन्य गंभीर रूप से घायल बेलड़ा निवासी युवक की हायर सेंटर में मौत हो गई।
वहीं दूसरा सड़क हादसा बेलड़ा स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने हुआ, जहां बाइक सवार दो युवकों की हरियाणा नंबर कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे के बाद कार सवार कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बता दें कि पुलिस ने इन सभी मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों के परिजनों में इन घटनाओं की सूचना मिलने के बाद से कोहराम मच गया है।