Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Feb, 2025 12:25 PM
![38th national games uttarakhand s unnati sharma excels](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_25_046871051single280-ll.jpg)
38th National Games: उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला जूडो में अपनी धाक जमाई है। इसी के साथ ही उन्नति शर्मा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। बता दें अभी तक उत्तराखंड की झोली में 20 गोल्ड आए हैं।
38th National Games: उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला जूडो में अपनी धाक जमाई है। इसी के साथ ही उन्नति शर्मा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। बता दें अभी तक उत्तराखंड की झोली में 20 गोल्ड आए हैं।
दरअसल,38वें राष्ट्रीय खेल में जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को कई भार वर्गों में रोमांचक मुकाबले और बेहतरीन प्रदर्शन हुए। 63 किलोग्राम बालिका वर्ग में उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने अपने कौशल का परिचय देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। मध्य प्रदेश की हिमांशी टोकस ने उन्नति को कड़ी टक्कर दी। लेकिन उन्हें सिल्वर पदक से ही संतोष करना पड़ा। जम्मू-कश्मीर की तल्हा फैयाज और मणिपुर की इरेंगबाम कल्पना देवी को ब्रॉन्ज मेडल मिले।
वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्नति ने इस जीत को अपने पिता को समर्पित किया है। कहा की उसकी सबसे बड़ी प्रेरणा उनके पिता हैं।