Char Dham Yatra 2024: यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में 12 दिनों के भीतर पहुंचे कुल 2,90,065 श्रद्धालु

Edited By Ramanjot, Updated: 22 May, 2024 11:40 AM

2 90 065 devotees have reached yamunotri and gangotri dham so far

कपाट खुलने के बाद से 12 दिनों के भीतर यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में कुल 2,90,065 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के बावजूद प्रशासन के द्वारा यात्रा प्रबंधन के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने और यात्रियों के लिए अतिरिक्त...

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा सुचारू और सुव्यस्थित रूप से संचालित हो रही है। मंगलवार शाम तक यमुनोत्री में 13,290 तथा गंगोत्री में 12,461 तीर्थयात्री पहुंचे। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों के आवागमन को सुरक्षित व सुविधाजनक बनाए रखने के लिए घोड़े-खच्चरों एवं डंडी के अवागमन की संख्या एवं समयावधि तय किए जाने के संबंध में जारी आदेश का भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिससे यमुनोत्री पैदल मार्ग पर आवाजाही को व्यवस्थित बनाने में काफी सहूलियत हुई है। 

कपाट खुलने के बाद से 12 दिनों के भीतर यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में कुल 2,90,065 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के बावजूद प्रशासन के द्वारा यात्रा प्रबंधन के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने और यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं जुटाए जाने के फलस्वरूप यात्रा सुव्यवस्थित ढंग से चल रही है। ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू बनी हुई है। प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जिले के प्रवेश द्वार के बैरियर्स तथा अन्य स्थानों पर जॉंच व पंजीकरण सत्यापन तथा विपरीत दिशा से आने वाले ट्रैफिक के गुजरने तक के लिए रोके जाने पर पानी की बोतलें, जलपान एवं भोजन उपलब्ध कराने के इंतजाम अभी भी जारी हैं। 

इस बीच जानकी चट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर जिलाधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत, घोड़े-खच्चरों एवं डंडी के आवागमन की संख्या एवं समयावधि निर्धारित किए जाने के संबंध में जारी आदेश का सख्ती से अनुपालन कराए जाने के लिए जानकी चट्टी में प्रशासनिक अमला एवं जिला पंचायत के कार्मिक तड़के से ही मुस्तैद रहे। रोटेशन व नंबर सिस्टम से तय संख्या में घोड़े-खच्चरों एवं डंडी के यमुनोत्री पैदल मार्ग पर आने-जाने की इस नई व्यवस्था का पहले ही दिन काफी अनुकूल असर रहा। तेरह हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन के बावजूद, पैदल मार्ग पर आवागमन अपेक्षाकृत अधिक सुविधाजनक व व्यवस्थित देखा गया। तीर्थयात्रियों को लेकर यमुनोत्री धाम के

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!