Chardham Yatra 2024: केदारनाथ दर्शन को पहुंच रहे विदेशी यात्री, व्यवस्थाओं को देखकर प्रभावित

Edited By Nitika, Updated: 27 May, 2024 04:48 PM

impressed by the arrangements for foreign travelers

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम में देश ही नहीं, अपितु विदेशों से भी तीर्थयात्री आ रहे हैं। राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग पर की गई चाक-चौबंद व्यवस्थाओं...

 

रुद्रप्रयाग/देहरादूनः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम में देश ही नहीं, अपितु विदेशों से भी तीर्थयात्री आ रहे हैं। राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग पर की गई चाक-चौबंद व्यवस्थाओं से यह विदेशी नागरिक खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं।

जापान के रहने वाले उका मोटो ने सोमवार को बताया कि वह गुरुग्राम में ऑटोमोटिव कंपनी के लिए काम करते हैं। उनकी केदारनाथ धाम के दर्शनों की इच्छा थी और इसी को लेकर वह सड़क मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही पवित्र स्थल है और यहां प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई हैं। इसी तरह, नेपाल से आए युवाओं ने बताया कि वे गौरीकुंड से ट्रेक करके यहां तक पहुंचे और धाम में पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है।

वहीं उका मोटो ने कहा कि वह लंबे समय से यहां आने की सोच रहे थे और यह सपने के सच होने जैसा लग रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा की मर्जी से इस बार उन्हें यहां आकर पुण्य कमाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्थाएं सरकार ने की हैं और सब कुछ यहां अच्छे से चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!