PM आवास योजना के तहत EWS के 1168 लाभार्थियों को मिला लाभ, देहरादून में भी 464 लोगों को दिए गए आवास

Edited By Harman Kaur, Updated: 12 Mar, 2023 11:19 AM

1168 beneficiaries of ews got benefits under pm awas yojana

उत्तराखंड के शहरी विकास एवं आवास मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल (Dr. Prem Chand Aggarwal) ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना...

देहरादून: उत्तराखंड के शहरी विकास एवं आवास मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल (Dr. Prem Chand Aggarwal) ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ऊधमसिंह नगर के सितारगंज उकरौली में अब तक कुल 1168 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लाभार्थियों को आवास आवंटन किए जा चुके है।

ये भी पढ़े...
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा- किसानों को फसली ऋण देने में अधिकारी लाएं तेजी
Uttarakhand: सड़क के लिए मोहताज हैं 6 हजार से अधिक गांवों, आयोग की रिपोर्ट ने किया खुलासा


अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को कुल 394 लाभार्थियों को आवास आवंटन किए गए। मंत्री ने कहा कि आवास विभाग उत्तराखण्ड द्वारा भारत सरकार से स्वीकृति उपरान्त 21 परियोजना में जिनके कुल 17,304 आवास बनाए जाने पर कार्य किया जा रहा है। विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा कुल 5 परियोजनाओं में 3104 EWS आवासीय इकाइयों प्रस्तावित है, जबकि परिषद द्वारा कुल 16 परियोजनाओं में 14200 आवास प्रस्तावित है। देहरादून में अब तक 464 आवास निर्मित कर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!