उत्तराखंड में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! शिक्षा विभाग में 11 हजार पदों पर होगी बहाली

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jul, 2024 12:53 PM

11 thousand posts will be filled in the education department

उत्तराखंड में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, शिक्षा विभाग में इस साल करीब 11 हजार पदों की बहाली की जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लंबे समय से विभिन्न सवंर्गों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के निर्देश विभागीय...

देहरादून: उत्तराखंड में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, शिक्षा विभाग में इस साल करीब 11 हजार पदों की बहाली की जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लंबे समय से विभिन्न सवंर्गों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है।

11 हजार रिक्त पदों पर होगी बहाली
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बीते मंगलवार को अपने शासकीय आवास में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की थी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न संवर्गों में लगभग 11 हजार पद रिक्त पडे हैं, जिनको वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भरा जाएगा, जिसमें प्रधानाचार्य के 650, प्रवक्ता के 700,माध्यमिक शिक्षा के तहत सहायक अध्यापकों के 1500, प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत शिक्षकों के 3900, समग्र शिक्षा के अंतर्गत CRP-BRP सहित विभिन्न संवर्ग के 1500 पद तथा चतुर्थ श्रेणी के लगभग 2500 पद भरे जाएंगे।
 
मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने के निर्देश
डॉ. रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में शीघ्र डायट की नियमावली तैयार करने, विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने, पीएम-श्री व कलस्टर विद्यालयों की अद्यतन स्थिति, आवंटित बजट के सापेक्ष बजट व्यय की अद्यतन स्थिति, प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं जैसे कि कक्षा-कक्ष, फर्नीचर, पेयजल व्यवस्था, विद्युतीकरण, भोजनालय, शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!