कल एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे जेपी नड्डा, AIIMS ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Apr, 2025 11:55 AM

jp nadda will come to uttarakhand on a one day visit tomorrow

Uttarakhand desk: कल यानी 15 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

Uttarakhand desk: कल यानी 15 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी है कि कल यानी मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा चिकित्सकों को डिग्री प्रदान करेंगे। इस समारोह के बाद जेपी नड्डा  एयरोमेडिकल से केंद्र का दौरा करेंगे और ट्रॉमा सेंटर में ‘पिक्चर आकरइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम' का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश में ‘ पीईटी-सीटी सुविधा और उन्नत बाल चिकित्सा के लिए नवनिर्मित ‘सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स' का भी लोकार्पण किया जाएगा।  

इस के अलावा जेपी नड्डा और सीएम  धामी आयुष भवन में एकीकृत चिकित्सा विभाग, आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योग स्टूडियो का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं, मंत्री जेपी नड्डा के प्रदेश में आगमन को लेकर सांसद महेंद्र भट्ट ने प्रदेशवासियों की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंदन किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

111/10

15.3

Kolkata Knight Riders

71/3

9.0

Kolkata Knight Riders need 41 runs to win from 11.0 overs

RR 7.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!