Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Aug, 2025 09:03 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश से अभी लोगों को निजात मिलने वाली नहीं है। आज यानी मंगलवार को भी प्रदेशभर में मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश की बड़ी चेतावनी दी है। इन जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया...
देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश से अभी लोगों को निजात मिलने वाली नहीं है। आज यानी मंगलवार को भी प्रदेशभर में मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश की बड़ी चेतावनी दी है। इन जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 26 अगस्त को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इन जनपदों में तेज बारिश येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, पौड़ी और हरिद्वार में कई जगहों पर भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और गर्जन की भी आशंका जताई गई है।
बता दें कि बारिश का असर सिर्फ पहाड़ों तक ही सीमित नहीं रहेगा। मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने साफ किया है कि मंगलवार को हर जिले के कई हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को सावधान रहने और सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।