Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Feb, 2025 11:15 AM
![weather in uttarakhand chance of rain in these 3 districts of uttarakhand today](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_14_396812011single240-ll.jpg)
Weather In Uttarakhand: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन तीन जिले में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, इसके अलावा सभी जिलों में मौसम शुष्क होने की बात कही है।
Weather In Uttarakhand: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन तीन जिले में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, इसके अलावा सभी जिलों में मौसम शुष्क होने की बात कही है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। वहीं, राजधानी देहरादून में सुबह के समय कुहासा छाए रहने की संभावना है। जबकि दिन के समय मौसम साफ रहेगा। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की ठंडी हवाएं ही बारिश और बर्फबारी के लिए माहौल बनाती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से यह ठंडी हवाएं उत्तराखंड तक नहीं पहुंच पा रही हैं। जिसकी वजह से यहां जनवरी के बाद फरवरी का महीना भी सूखा बीत रहा है।
आपको बता दें कि मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, बीते सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 सेल्सियस दर्ज किया गया।