Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Oct, 2024 03:25 PM
चमोलीः विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी बीती 20 अक्टूबर को शाम के समय श्री बद्रीनाथ धाम पहुंची। जहां उन्होंने भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन किए। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष आज यानी सोमवार की प्रातः भोग आरती में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने भगवान बद्रीनाथ जी...
चमोलीः विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी बीती 20 अक्टूबर को शाम के समय श्री बद्रीनाथ धाम पहुंची। जहां उन्होंने भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन किए। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष आज यानी सोमवार की प्रातः भोग आरती में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन कर समस्त देश की खुशहाली की प्रार्थना की। साथ ही मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की।
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद ऋतु खंडूड़ी ने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर समस्त देश की सुख,समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। वहीं, आज यानी सोमवार को भी विधान सभा अध्यक्ष प्रात: कालीन आरती में शामिल हुई। इस दौरान मंदिर पहुंचने पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने उनका स्वागत किया और प्रसाद भेंट किया। इस के चलते ऋतु खंडूड़ी ने श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी से भेंट की। इसी के साथ ही रावल जी ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किए।
बता दें कि इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित,थाना प्रभारी नवनीत भंडारी,विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।