Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Jan, 2025 12:30 PM
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में से बस हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, उत्तरकाशी के सुनकुंडी गांव के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। वहीं, इस घटना के दौरान बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। इस हादसे में 7...
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में से बस हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, उत्तरकाशी के सुनकुंडी गांव के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। वहीं, इस घटना के दौरान बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। इस हादसे में 7 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा। जहां उनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार को जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 7 PA 4177 सुनकुंडी गांव के पास बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इस हादसे के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। वहीं, बस के खाई में पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। जबकि कई अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई है। इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जहां घायलों को एसडीआरएफ और पुलिस ने बस से बाहर निकाला। साथ ही सभी घायलों को 108 की मदद से तुरंत अस्पताल भिजवाया।
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त घायलों के बेहतर इलाज के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा।