Edited By Nitika, Updated: 27 Aug, 2024 04:05 PM
ऋषिकेशः उत्तराखंड के शहीद जवान हजारी चौहान को ऋषिकेश में स्थित पूर्णानंद घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है। इस शौक अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के जवान को पुष्पांजलि अर्पित कर...
ऋषिकेशः उत्तराखंड के शहीद जवान हजारी चौहान को ऋषिकेश में स्थित पूर्णानंद घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है। इस शौक अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के जवान को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं इसके साथ प्रदेश के सीएम धामी ने जवान के शहीद होने पर दुख व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश के मुखयमंत्री ने कहा कि मणिपुर में मां भारती की रक्षा करते हुए टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग निवासी हजारी सिंह जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं इस शौक अवसर पर उपस्थित अग्रवाल ने कहा कि जवान हजारी चौहान की शहादत सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।