Edited By Imran, Updated: 09 Feb, 2025 01:20 PM
![uttarakhand shines in national games rain of gold medals](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_19_527496280untitled854447474584479-ll.jpg)
नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का जलवा बरकरार है, कल से शुरू हुए मॉडर्न पेंटाथलोन गेम में उत्तराखंड ने कुल 7 मेडल अपने नाम किये जिसमें 5 स्वर्ण और 2 कास्य पदक शामिल हैं।
देहरादून: नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का जलवा बरकरार है, कल से शुरू हुए मॉडर्न पेंटाथलोन गेम में उत्तराखंड ने कुल 7 मेडल अपने नाम किये जिसमें 5 स्वर्ण और 2 कास्य पदक शामिल हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_05_580693980pooja.jpg)
पूजा यादव, तैकवांडो
ममता खाती और सक्षम प्रताप दोनों ने ही टीम और ब्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया। ममता ने अकेले तीन गोल्ड मैडल जीते, मॉडर्न पेंटाथलोन में उत्तराखंड को अभी कुछ और मेडल मिलने की उम्मीद है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_05_578819958savita.jpg)
ममता, 3 गोल्ड
मॉडर्न पेंटाथलोन में 7 मेडल मिलने के बाद टीम कोच और खिलाडियों ने कहा आज़ के दिन के लिये पिछले 1 साल से मेहनत कर रहे थे, आज़ मेहनत रंग लायी और गोल्ड जीता, आगे उम्मीद है की कुछ और बेहतर करेंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_06_551720780saksham.jpg)
सक्षम प्रताप सिंह, 2 गोल्ड
वहीं, उत्तराखंड की पूजा ने ताईक्वाडो में उत्तराखंड के लिए गोल्ड जीता है, पूजा उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की रहने वाली हैं, पूजा ने महाराष्ट्र की शिवानी को हराकर उत्तराखंड के लिये गोल्ड मेडल जीता।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_16_553952732kdkss.jpg)
सविता, कोच पेंटाथलों
जीत के बाद पूजा काफ़ी ख़ुश नज़र आयी, पूजा ने कहा " बहुत अच्छा लग रहा है, अपनी धरती पर अपने राज्य का नाम रोशन किया, थोड़ा दबाब जरूर था की अपने घर पर अपने राज्य के लिये अच्छा करना है और मैंने कर के दिखाया, आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिये और तैयारी कर रही हूं" उन्होंने कहा उत्तराखंड मे नेशनल गेम्स आयोजित हुए जिससे बच्चो का खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा और अब इच्छा कुछ बड़ा कर दिखाने की है।