जी-20 क्राफ्ट बाजार में सजा है उत्तराखंड का स्टाल, इन उत्पादों से रूबरू होंगे मेहमान

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Sep, 2023 10:45 AM

uttarakhand s stall is set up in g 20 craft market

रेजिडेन्ट कमिश्नर केरल सौरभ जैन ने भी उत्तराखंड के स्टॉल का भ्रमण कर अन्य उत्पादों के साथ बिच्छू घास की बनी जैकेट की विशेष रूप से सराहना की। प्रधानमंत्री कार्यालय में उपसचिव मंगेश घिल्डियाल के साथ विभिन्न प्रदेशों के रेजिडेन्ट कमिश्नरों ने भी...

नई दिल्ली/देहरादून: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ‘जी 20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी' में उत्तराखंड के स्टॉल में यहां के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इस संबंध में उत्तराखंड के स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा ने बताया कि सचिव वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार सुनील बर्थवाल ने स्टॉल का भ्रमण कर प्रदर्शित उत्पादों की जानकारी प्राप्त कर सराहना की। 

रेजिडेन्ट कमिश्नर केरल सौरभ जैन ने भी उत्तराखंड के स्टॉल का भ्रमण कर अन्य उत्पादों के साथ बिच्छू घास की बनी जैकेट की विशेष रूप से सराहना की। प्रधानमंत्री कार्यालय में उपसचिव मंगेश घिल्डियाल के साथ विभिन्न प्रदेशों के रेजिडेन्ट कमिश्नरों ने भी उत्तराखंड के स्टॉल का भ्रमण कर प्रदर्शित राज्य के उत्पादों की सराहना की। उत्तराखंड सूचना विभाग के अनुसार सम्मेलन स्थल प्रगति मैदान में ‘जी-20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी' लगाई गई है और इस बाजार में सजे उत्तराखंड के स्टॉल में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय लोगों द्वारा तैयार परंपरागत उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। 

इन उत्पादों से रूबरू होंगे मेहमान
उपनिदेशक उद्योग विभाग एवं नोडल अधिकारी डॉ. एम एस सजवाण ने बताया कि उत्तराखंड के उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में उत्तराखंड राज्य के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। यहां अल्मोड़ा ट्वीड ऊनी स्कार्फ, डूंडा शॉल, पिथौरागढ़ के ऊनी कार्पेट, केदारनाथ व अन्य धार्मिक स्थलों की काष्ठ प्रतिकृति, नैनीताल ऐपण, उधमसिंहनगर की मूंज घास के उत्पाद, बागेश्वर के ताम्र उत्पाद, प्राकृतिक फाइबर जैकेट, प्रदर्शित किए गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!