Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Mar, 2025 08:11 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बृहस्पतिवार को शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने यहां बताया कि उच्च गढ़वाल हिमालय स्थित चारधाम-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तथा हेमकुंड साहिब...
देहरादूनः उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बृहस्पतिवार को शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने यहां बताया कि उच्च गढ़वाल हिमालय स्थित चारधाम-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तथा हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा जाने के इच्छुक तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस वर्ष चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। जब अक्षय तृतीया के पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट दो मई को, चमोली जिले में बदरीनाथ के कपाट चार मई को खुलेंगे और हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई को शुरू होगी। इस बार राज्य सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ 40 फीसदी ऑफलाइन पंजीकरण का निर्णय भी लिया है, जिससे इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो।
अधिकारियों के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर 12:30 तक करीब 67 हजार तक पंजीकरण हुआ था। जिसमें केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा 22 हजार पंजीकरण हुए है। जबकि बद्रीनाथ के लिए 20 हजार पंजीकरण हुए है। साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए करीब 12- 12 हजार पंजीकरण किए गए है। वहीं, इसके बाद शाम चार बजे तक 1,45,503 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके थे।