Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Nov, 2024 03:51 PM
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार चंडी घाट पर आगामी 4 नवंबर को गंगा उत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया जाएगा। बता दें कि गंगा उत्सव का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम का आठवां संस्करण होगा...
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार चंडी घाट पर आगामी 4 नवंबर को गंगा उत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया जाएगा। बता दें कि गंगा उत्सव का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम का आठवां संस्करण होगा और पहली बार यह नदी के किनारे मनाया जाएगा। वहीं, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
प्राप्त सूचना के मुताबिक हरिद्वार स्थित चंडी घाट पर गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ ही यह आयोजन गंगा बेसिन वाले राज्यों के 139 जिलों में जिला गंगा समितियों द्वारा भी मनाया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक राज्य में एक मुख्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन बीएसएफ के सहयोग से आयोजित होने वाले आगामी गंगा महिला राफ्टिंग अभियान के फ्लैग-ऑफ समारोह का भी हिस्सा होगा। 50 दिनों तक चलने वाला यह अभियान गंगा नदी के किनारे 9 प्रमुख शहरों और कस्बों से होकर गुजरते हुए गंगा सागर पर समाप्त होगा।
बता दें कि गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एनएमसीजी हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करता है। इसका उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को उजागर करना और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है। वहीं,इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी, और जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी विशेष रूप से शामिल होंगे।