Uttarakhand News... देहरादून पुलिस ने सुलझाया 'हिट एंड रन मामला', 22 वर्षीय आरोपी वंश गिरफ्तार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Mar, 2025 09:10 AM

uttarakhand news dehradun police solved hit and run case

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने राजपुर रोड क्षेत्र में हुए ‘हिट एंड रन' मामले के आरोपी कार चालक को 24 घंटे के भीतर बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मर्सिडीज कार से बुधवार रात हुए...

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने राजपुर रोड क्षेत्र में हुए ‘हिट एंड रन' मामले के आरोपी कार चालक को 24 घंटे के भीतर बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मर्सिडीज कार से बुधवार रात हुए इस हादसे में सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस ने आरोपी वंश को ISBT (देहरादून) के पास से किया गिरफ्तार 
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले वंश कत्याल (22) को यहां आईएसबीटी के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह दिल्ली से देहरादून वापस आ रहा था। उन्होंने बताया कि उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास हुए हादसे के समय कत्याल, अपने जीजा जतिन प्रसाद वर्मा की कार चला रहा था और उस दौरान उसका 12 वर्षीय भांजा भी उसके साथ था। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद कत्याल मौके से कार लेकर भाग गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर तेज गति से कार चलाते हुए सड़क किनारे पैदल घर जा रहे चार मजदूरों को जबरदस्त टक्कर मारी थी, जिससे वे उछल कर काफी दूर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कार ने एक स्कूटी को भी टक्कर मारी, जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए।

सीसीटीवी फुटेज और कैमरों की मदद से पकड़ा गया आरोपी
हादसे में मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बाबा बाजार के रहने वाले मंसाराम (30) व रंजीत (35), बाराबंकी के जगजीतपुर के रहने वाले बलकरण (40) और फैजाबाद निवासी दुर्गेश के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक शिवम नाम के एक ठेकेदार के पास काम कर रहे थे और काठबंगला नदी क्षेत्र में रह रहे थे। सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार घायल दोनों व्यक्तियों धनीराम और मोहम्मद शाकिब का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि मृतक मंशाराम के चाचा संजय कुमार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 125, 281, 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल से मिले कार के टूटे टुकड़ों के आधार पर रात भर सीसीटीवी फुटेज और कैमरों की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया और यहां सहस्त्रधारा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट से दुर्घटना में शामिल चंडीगढ़ के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली ‘सिल्वर ग्रे' रंग की मर्सिडीज कार को बरामद कर लिया।

मामले का सिरा ढूंढने में पुलिस को करनी पड़ी खासी मशक्कत 
वहीं, दुर्घटना में शामिल कार फरवरी 2023 में चंडीगढ़ में खरीदी गई और वर्तमान मालिक जतिन प्रसाद वर्मा के पास पहुंचने से पहले कई बार बेची गई, जिस कारण इस मामले का सिरा ढूंढने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सिंह ने बताया कि लखनऊ निवासी वर्मा का देहरादून के जाखन में भी एक आवास व कार्यालय है और अपने व्यवसाय के सिलसिले में वह अक्सर यहां आते रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीच, कार बरामदगी वाले स्थान पर पूछताछ के दौरान आरोपी वंश कत्याल का नाम सामने आया। अधिकारी के मुताबिक, वहां के एक निवासी मोहित मलिक ने बताया कि यह कार कत्याल ने खड़ी की थी, जिसने उसे बताया था कि उसकी कार में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। उन्होंने बताया कि कत्याल ने अपने भांजे को घर छोड़ने के लिए स्कूटी भी उधार ली थी।

आरोपी वंश कत्याल के भांजे ने भी दुर्घटना की पुष्टि की
अधिकारी ने बताया कि वर्मा ने भी पूछताछ में वंश द्वारा उनकी कार लेकर राजपुर घूमने जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कत्याल के भांजे ने भी दुर्घटना की पुष्टि की है। अधिकारी ने बताया कि कत्याल ने पूछताछ में बताया कि पहले वह दिल्ली में नौकरी करता था। लेकिन नौकरी छूटने के बाद वह काम की तलाश में देहरादून आ गया और फिलहाल यहां वाडिया संस्थान के सामने मोहित विहार में ‘पेइंग गेस्ट' के रूप में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने यह भी बताया कि भांजे को स्कूटी से घर छोड़ने के बाद वह डर के मारे दिल्ली चला गया था। लेकिन बाद में घर वालों तथा पुलिस के दबाव में वह बस से देहरादून लौटा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!