Uttarakhand News..."उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन सरकार बनने जा रही" बोले CM धामी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Jan, 2025 04:55 PM

uttarakhand news  triple engine government is going to be formed

हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में ‘ट्रिपल इंजन' की सरकार बनने जा रही है। धामी ने राज्य में नगर निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के समर्थन...

हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में ‘ट्रिपल इंजन' की सरकार बनने जा रही है। धामी ने राज्य में नगर निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के समर्थन में एक भव्य रोड शो किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में पहले से ही ‘डबल इंजन' सरकार है और निकाय चुनाव के बाद राज्य में ‘ट्रिपल इंजन' की सरकार बन जाएगी। धामी ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि निश्चित रूप से बहुमत से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। साथ ही इंडिया समूह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग मौके का गठबंधन कर लेते हैं। सीएम ने कहा कि जब उनको लगता है के गठबंधन करके फायदा होने वाला है तो तुरंत गठबंधन कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि समान नागरिकता संहिता विधेयक मंत्रिमंडल में पास हो गया है और अब इसे जल्द ही प्रदेश भर में लागू कर दिया जाएगा।

वहीं, हरिद्वार प्रस्तावित कॉरिडोर के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है, कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है और भाजपा जो भी विकास कार्य करती है उसमें कांग्रेस रोड़ा अटकाने का काम करती है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!