Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Feb, 2025 01:24 PM
Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। यहां तक की अपनी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होकर रिश्तों के प्रति स्नेह को भी दर्शाया।...
Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। यहां तक की अपनी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होकर रिश्तों के प्रति स्नेह को भी दर्शाया। इसी क्रम में सीएम आज यानी शनिवार को क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। आपको बता दें इन में से एक विद्यालय के साथ उनकी बचपन की यादें जुड़ी हुई है। सीएम योगी अपने बचपन के स्कूल ठांगर में पहुंच चुके है। जहां उन्होंने स्कूल के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी भी मौजूद है।
सीएम योगी इन विद्यालयों का करेंगे निरीक्षण
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ठांगर में पहुंच चुके है। इस दौरान सीएम योगी ने विद्यालय के के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम योगी क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल ठांगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी और राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी में निरीक्षण करने के लिए पहुंचेंगे। प्राथमिक विद्यालय ठांगर में उन्होंने कक्षा एक से पांचवीं तक शिक्षा हासिल की था। वहीं, सीएम के आगमन को लेकर सभी विद्यालयों को फूलों से सजाया गया है। इन चारों विद्यालयों को सीएम योगी की पहल पर सीएसआर फंड से नवीनीकरण कार्य के साथ ही फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है।
स्कूलों में करवाई गई ये सुविधाएं उपलब्ध
सीएसआर फंड से राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर व उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर में कंप्यूटर लैब भी बनाई गई है। इन लैब में 10-10 कंप्यूटर हैं। दोनों विद्यालयों में पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। विद्यालयों में चार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा विद्यालयों में साफ-सफाई का पूरा प्रबंध हैं। वहीं, सीएम योगी के दौरे को लेकर शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों में भी उत्साह है।