Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Apr, 2025 10:03 AM

देहरादूनः पहलगाम में आतंकी हमले में हिंदुओं को निशाना बनाया गया। जिसमें निर्दोष 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस के बाद कश्मीरी छात्रों के लिए लोगों में काफी गुस्सा है। इसी के चलते हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने कश्मीरी छात्रों पर...
देहरादूनः पहलगाम में आतंकी हमले में हिंदुओं को निशाना बनाया गया। जिसमें निर्दोष 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस के बाद कश्मीरी छात्रों के लिए लोगों में काफी गुस्सा है। इसी के चलते हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने कश्मीरी छात्रों पर विवादित बयान दिया है। जिस पर पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा का एक विवादित बयान सामने आया था। जिसमें ललित शर्मा कश्मीरी छात्रों को धमकी देते हुए दिखाई दिए है। वहीं, इस विवादित बयान का विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। ऐसे में राज्य में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को हिंदू रक्षा दल के लोगों को घरों से बाहर निकलने नहीं दिया। साथ ही हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया है। कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।