Uttarakhand News...भाजपा ने किया गढ़वाल की तरह कुमायूं मंडल के अवैध मदरसों पर कार्रवाई का समर्थन

Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Mar, 2025 03:05 PM

uttarakhand news  bjp supported action against illegal madrasas

देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गढ़वाल मंडल की तरह कुमायूं मंडल में अवैध मदरसों पर की जा रही कार्रवाई का समर्थन किया है। प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में इसे राज्य की डेमोग्राफी और उसके देवभूमि...

देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गढ़वाल मंडल की तरह कुमायूं मंडल में अवैध मदरसों पर की जा रही कार्रवाई का समर्थन किया है। प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में इसे राज्य की डेमोग्राफी और उसके देवभूमि स्वरूप बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी बताया। साथ ही स्पष्ट किया कि धार्मिक शिक्षा की आड़ में नौनिहालों के भविष्य से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

"धर्म की आड़ में अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ भाजपा सख्त" 
जोशी ने कहा कि पार्टी की प्रतिबद्धता राज्य की डेमोग्राफी और उसके देवभूमि स्वरूप को हर कीमत पर संरक्षित रखने की है। लिहाजा, धर्म की आड़ में अवैध कब्जे कर राज्य की डेमोग्राफी बदलने की मंशा रखने वालों के भाजपा सख्त खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इसी तरह नियम कायदों को ताक में रखकर जो अवैध मदरसे संचालित किए जा रहे थे, उनसे जनता अच्छी तरह वाकिफ हो गई है। क्योंकि वहां प्राथमिक शिक्षा देने के नाम पर नौनिहालों को अलगाव की तालीम दी जाती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसको बेहद गंभीरता से लिया और ऐसी साजिशों के खिलाफ राज्य में बड़ी कार्रवाई की गई।

"अभी तक पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि कब्जे से कराई गई मुक्त" 
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि प्रथम चरण में पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि कब्जे से मुक्त कर सरकार में समाहित की गई। अगले चरण में अवैध मदरसों और मस्जिदों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि देहरादून और अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में इन अवैध शिक्षण संस्थानों को बंद कर बच्चों के भविष्य को बचाया गया है। ऐसे प्रभावित बच्चों को पास के सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाया जा रहा है। जोशी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि गढ़वाल की तरह कुमायूं में भी इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विशेषकर तराई क्षेत्रों में ऐसे बहुत से संस्थानों की भूमिका अनैतिक और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाई गई है। लिहाजा भारतीय जनता पार्टी ऐसी सभी कार्रवाई के पूर्णतया पक्ष में रही है और आगे भी इसकी पुरजोर पैरवी करती रहेगी।

"देवभूमि का स्वरूप बदलने के षड्यंत्रों को सफल नहीं होने दिया जाएगा"
जोशी ने कहा कि जब तक भाजपा है तब तक राज्य की डेमोग्राफी और उसके देवभूमि स्वरूप बदलने के किसी भी षड्यंत्रों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। जिनको इस कार्रवाई से अपना वोट बैंक खिसकता दिखाई दे रहा है, उन्हें भी देवतुल्य जनता देख रही है। उन्होंने कहा, 'यह मुद्दा हमारे लिए राजनैतिक नहीं है, हमारी सरकार राष्ट्र और संस्कृति विरोधी ताकतों को जड़ से मिटाने के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही है।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!