Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Jan, 2026 05:17 PM

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देर रात टीम को मुखबिर के...
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देर रात टीम को मुखबिर के माध्यम से लालतप्पड़ क्षेत्र स्थित नेपाली बस्ती में अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मौके पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान अभियुक्त रश्मि देवी पत्नी लक्ष्मण छेत्री के घर की तलाशी ली गई, जहां से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 500 किलोग्राम तैयार लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। इस कार्रवाई के दौरान अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी विभाग द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के कारण न केवल राजस्व की क्षति होती है, बल्कि इससे जनस्वास्थ्य को भी गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान और अधिक सख्ती से चलाया जा रहा है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या बिक्री की जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल संबंधित विभाग या पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।