UP सरकार ने उत्तराखंड को लीज पर दी 1000 वर्ग मीटर भूमि, CM धामी ने गंगा की निर्मलता के परियोजना को बताया महत्वपूर्ण

Edited By Harman Kaur, Updated: 12 Apr, 2023 05:17 PM

up government gave 1000 square meters of land on lease to uttarakhand

गंगा नदी की स्वच्छता और निर्मलता को बरकरार रखने के लिए सीवरेज पंपिंग स्टेशन (Sewerage Pumping Station) के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड को 1000 वर्ग मीटर भूमि एक रुपए...

देहरादून: गंगा नदी की स्वच्छता और निर्मलता को बरकरार रखने के लिए सीवरेज पंपिंग स्टेशन (Sewerage Pumping Station) के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड को 1000 वर्ग मीटर भूमि एक रुपए की वार्षिक लीज पर देने के लिए सहमति जता दी है। इस परियोजना को सहमति मिलने पर CM धामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। इसके साथ ही CM धामी ने कहा कि यह परियोजना गंगा स्वच्छता और निर्मलता को बरकरार रखने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

बता दें कि गंगा बेसिन में स्थित राज्यों में पर्यावरणीय अनुकूल नगर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड में हरिद्वार व ऋषिकेश में सीवर नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए KFW परियोजना शुरू की जा रही है। जिसमें गंगा नदी की स्वच्छता और निर्मलता को कायम रखने के लिए सीवरेज पंपिंग स्टेशन (Sewerage Pumping Station) का निर्माण किया जाएगा। काफी समय से लंबित इस परियोजना को पूरा करने लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड को 1000 वर्ग मीटर भूमि एक रुपए की वार्षिक लीज पर देने के सहमति जता दी है। इस भूमि पर जर्मन विकास बैंक (KFW) से वित्त पोषित 120 मिलियन यूरो की परियोजना से 2 सीवरेज पंपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

इस परियोजना के तहत बैरागी कैंप में 0.3 MLD सीवेज पम्पिंग स्टेशन का निर्माण 500 वर्ग मीटर क्षेत्र और सूखी नदी के समीप 12.4 MLD सीवेज पम्पिंग स्टेशन का निर्माण 500 वर्ग मीटर भूमि पर किया जाएगा। बता दें कि यह भूमि उत्तर प्रदेश, सिंचाई विभाग के अधीन थी, जिसे अब UP सरकार, उत्तराखंड सरकार को लीज पर देने के लिए सहमति जता दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!