अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा यात्री वाहन... एक महिला की मौत, 6 घायल

Edited By Nitika, Updated: 09 May, 2023 04:30 PM

uncontrolled passenger vehicle overturned on the road

उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार रात्रि एक अनियंत्रित वाहन सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार एक महिला यात्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।

 

टिहरी/देहरादूनः उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार रात्रि एक अनियंत्रित वाहन सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार एक महिला यात्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।

टिहरी जिले के पुलिस प्रवक्ता संजय मिश्रा ने बताया कि रविवार रात्रि 20.20 बजे 108 के माध्यम से सूचना मिली कि अगयारना से काड्ई जाख मोटर मार्ग पर एक कैंपर वाहन संख्या यूके-16सीए -0357 सड़क पर ही पलट गई है, जिसमें 18 से 20 व्यक्ति सवार थे, जिसमें कुल 6 व्यक्ति घायल है व एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर तत्काल थाना थत्यूड से थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा निकाल कर, एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड भेजा गया।

मिश्रा ने बताया कि उक्त वाहन में सवार प्रिया असवाल, पत्नी जगत सिंह असवाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम काण्डा जाख, थाना कैपटी, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्तियों में रीमा पुत्री रणदीप सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम मथौली, शिवानी पुत्री त्रिलोक सिंह, उम्र 17 वर्ष, निवासी ग्राम काण्डा जाख, सुनील पुत्र रणदीप, उम्र 15 वर्ष, ग्राम मथौली, मनीष पुत्र सुंदर सिंह, उम्र 15 वर्ष, पायल पुत्री प्रताप सिंह, उम्र 16 वर्ष, तीनों निवासी ग्राम कांडा जाख और जसपाल पुत्र बलवीर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम काण्डा जाख, थाना कैपटी टिहरी गढ़वाल शामिल हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!