अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कूल बस... 35 छात्र थे सवार; नाबालिग चालक की बड़ी लापरवाही आई सामने

Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 May, 2025 12:38 PM

school bus lost control and collided with a tree  35 students were on board

उधमसिंह नगरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में बृहस्पतिवार को भीषण हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित होकर बच्चों की स्कूल बस पेड़ से टकराई है। हादसे के दौरान बस में 35 छात्र सवार थे। इस घटना में 12 छात्रों के घायल होने की सूचना है। बताया गया कि नाबालिग चालक...

उधमसिंह नगरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में बृहस्पतिवार को भीषण हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित होकर बच्चों की स्कूल बस पेड़ से टकराई है। हादसे के दौरान बस में 35 छात्र सवार थे। इस घटना में 12 छात्रों के घायल होने की सूचना है। बताया गया कि नाबालिग चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सितारगंज में हुआ है। यहां बृहस्पतिवार को नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया गया कि बस अरविंद नगर की ओर से आ रही थी। इस दौरान बस से करीब 35 छात्र-छात्राएं सवार थे। इसी बीच 17 वर्षीय नाबालिग चालक की लापरवाही के कारण बस बेकाबू हो गई। सूत्रों की मानें तो चालक दोनों कानों में ईयर फोन लगाकर गाने सुनते हुए बस चला रहा था। तभी यह हादसा हुआ। आनन-फानन में घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेजा गया।

वहीं, इस घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटा। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने नाबालिग को चालक की जिम्मेदारी दे रखी है। गनीमत रही कि बस की चाल धीमी थी नहीं तो उनके बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस के मुताबिक मामले में तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!