Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jan, 2026 01:06 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां थाना कनखल क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलियां चलाई गई। सूत्रों के मुताबिक जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान को गोली मारी गई है। घटना में एक अन्य युवक को भी गोली लगी...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां थाना कनखल क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलियां चलाई गई। सूत्रों के मुताबिक जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान को गोली मारी गई है। घटना में एक अन्य युवक को भी गोली लगी है। दोनों की हालत नाजुक बताई गई है। मौके पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह बड़ी वारदात थाना कनखल क्षेत्र में स्थित गांव नूरपुर पंजनहेड़ी में हुई है। जहां बुधवार सुबह दो पक्षों में उस समय विवाद हो गया। जब सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की जांच के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी। इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई। मौके पर मौजूद जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो लोगों को गोली मारी गई है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर भाग निकले।
आनन-फानन में गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई है। बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद के बीच मौजूद जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो को गोली लगी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।